बलरामपुर, अगस्त 12 -- गैसड़ी, संवाददाता। बन विभाग द्वारा कराई जा रहे बैरेकडिंग निर्माण कार्य में नाले का बालू प्रयोग करने की शिकायत क्षेत्रवासियों ने की है। लोगों का कहना है कि तुलसीपुर से जरवा मार्ग पर वन विभाग द्वारा पिलर लगाकर बैरेकडिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें पहाड़ी नाले का बालू एवं मिस्कट का प्रयोग किया जा रहा है। वन सेंचुरी क्षेत्र होने के कारण जहां क्षेत्रीय लोगों को पहाड़ी नाले से बालू निकालने के लिए पाबंदी है, वहीं वन विभाग द्वारा दिनदहाड़े बालू निकालकर खुद नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य का मानक के विरुद्ध होना बताया जा रहा है। क्षेत्रीय अमर सिंह मौर्य ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा सड़क पर बालू का ढेर लगाए...