हमीरपुर, नवम्बर 3 -- कुरारा। ब्लाक के शंकरपुर व बचरौली गांव के बीच स्थित प्राचीन पहाड़ी देव शिवमंदिर को ग्रामीणों ने पर्यटन विभाग में शामिल कराकर सुंदरीकरण कराए जाने की मांग सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति से की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों की अपार भीड़ होती है। शिवभक्त कांवड़ लेकर आते है। सावन के प्रत्येक सोमवार पर भारी भीड़ रहती है। मंदिर को पर्यटन विभाग में शामिल कर सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की गई। समाजसेवी गणेश तिवारी, प्रद्युम्न सिंह, अंता, हरदत्त राम आदि ने सदर विधायक से उनके आवास पर जाकर भेंटकर इस मंदिर को पर्यटन विभाग में शामिल कराकर जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की है। उधर, बचरौली गांव निवासी ग्रामीणों ने गांव में सीसी रोड निर्माण कराए जाने को लेकर विधायक को मांगपत्र सौंपा है। बचरौली गां...