भभुआ, नवम्बर 10 -- कैमूर जिले के भभुआ व चैनपुर में 42 और मोहनियां एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अर्द्धसैनिक बल की 21 कंपनिया तैनात यूपी-बिहार और बक्सर व रोहतास को जोड़नेवाली कैमूर की सभी सीमाएं सील वाहनों और संदिग्ध लोगों की पुलिस ले रही तलाशी, चल रहा कॉबिंग ऑपरेशन (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी भाग तक के मतदान केंद्रों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा की कमान अर्द्धसैनिक बल के जिम्मे सौंपी गई है। हालांकि उनकी ड्यूटी स्थानीय अफसरों के साथ लगाई गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कैमूर पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में कॉबिंग ऑपरेशन और मैदानी भाग में जांच अभियान तेज कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष क...