भभुआ, नवम्बर 22 -- (पेज चार) अधौरा। प्रखंड मुख्यालय अधौरा सहित पहाड़ व जंगल क्षेत्र के गांवों में ठंड बढ़ गई है, जिससे बच्चों व वृद्धों की परेशानी बढ़ गई है। वह बीमार होने लगे हैं। रात में कुछ कुहासा का भी प्रभाव दिख रहा है। तापमान गिरने से ठंड बढ़ी है। जंगल व पहाड़ में बसे वनवासियों के लिए ठंड का मौसम अभी से ही कष्टकारक साबित होने लगा है। यहां की स्थिति यह है कि गरीबों के बदन पर ज्यादा गरम कपड़े भी नहीं दिखते हैं। क्योंकि उनके समक्ष आर्थिक समस्या बनी रहती है। ग्रामीण नरेश उरांव व अखिलेश खरवार ने बताया कि वनवासी सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द से पीड़ित हो रहे हैं। वह आसपास के गांवों के ग्रामीण डॉक्टर से दवा लेकर खा रहे हैं। जब उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है, तब वह अधौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराकर दवा लेने जा रहे हैं। पुल...