लखीसराय, मई 3 -- चानन, निज संवाददाता। पहाड़ी इलाका में स्थित सतघरवा, कछुआ, गोबरदाहा, जगुआजोर सहित तमाम गांव की महिलाओं को प्रसव के दौरान अब भी काफी फजीहत झेलना पड़ता है। गांव के आस पास उपस्वास्थ्य केन्द्र नहीं रहने से प्रसव पीड़ा से कराह रही महिलाओं को ढ़ाई से तीन किमी पैदल चलकर चानन सीएचसी आना पड़ता है, जो काफी मुश्किल काम होता है। गांव से बाहर सटे गांव आने पर ग्रामीण चिकित्सक रहता है, लेकिन उनसे इलाज कराना कतई संभव नहीं है। गर्भवती प्रसव होने के दौरान काफी परेशान रहती है। गांव की महिला रीना देवी, बबली देवी, मीना, आरती देवी, सुमा देवी आदि ने बताया कि आस पास उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं रहने से भगवान भरोसे महिलाओं को प्रसव कराया जाता है। दिन में दर्द होने पर किसी तरह अस्पताल पहुंचा दिया जाता है, लेकिन रात में काफी दिक्कत होती है। गांव में अगर कोई...