दुमका, सितम्बर 11 -- दलाही, प्रतिनिधि मसलिया प्रखंड सभागार में गुरुवार को भारत सरकार के आदिवासी मंत्रालय के तत्वावधान में पहाड़िया जनजाति के उत्थान को लेकर आदि कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीडीओ ने जानकारी दी कि आदिवासी मंत्रालय की यह महत्वाकांक्षी योजना पूरे देश में चल रही है। इसके तहत आदिम जनजाति बहुल गांवों में कर्मयोगी तैयार किए जाएंगे, जो गांवों की समस्याओं को पहचान कर विभाग तक पहुंचाएंगे और समाधान में अहम भूमिका निभाएंगे। मसलिया प्रखंड के 51 गांवों को इस योजना के लिए चिन्हित किया गया है। यहां से 274 जलसहिया और पोषण सखी का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये कार्यकर्...