साहिबगंज, सितम्बर 1 -- बरहेट। वृद्ध पहाड़िया महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दर्ज केस पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी सुकु पहाड़िया को गिरफ्तार कर बरहेट थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । वृद्ध महिला का शव चिहार पहाड़ के जंगल से शनिवार को बरामदहुआ था। यह जानकारी थाना प्रभारी पवन कुमार ने दी है। पुलिस ने मृतका के पुत्र के आवेदन पर थाना में दुष्कर्म के बाद हत्या का केस दर्ज किया है। वृद्ध महिला गुरुवार से ही घर से लापता थी । खोजबीन के दौरान झाड़ी से महिला का शव शनिवार को बरामद हुआ था। पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि आरोपी ने जंगल में ले जाकर हत्या कर दी थी । आरोपी ने पुलिस के समक्ष हत्या करने की बात कबूल किया है। उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इसबीच थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया क...