भभुआ, दिसम्बर 3 -- पुल से होकर आने-जाने वाले वाहनों के नहर में पलटने की आशंका बढ़ी पुल के पास खेलनेवाले बच्चों को भी नहर में गिरने का बना रहता है खतरा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड के पहाड़िया गांव स्थित सुवरा नदी की बायीं नहर में बने पुराने पुल की सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गई, जो खतरनाक साबित होने लगी है। इस पुल से होकर आने-जाने वाले वाहनों के नहर में पलटने की आशंका बढ़ गई है। पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह ने बताया कि इस पुल की सुरक्षा दीवार के टूट जाने से यहां खेलने वाले गांव के बच्चों के भी नहर में गिरने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि चाल साल पहले इस पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया था। इस घटना में चालक को गंभीर चोट लगी थी। उसका लंबे समय तक इलाज चला, तब उसकी जान बच सकी थी। उनका कहना...