दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी बाजार पंचायत के अन्तर्गरत नमोडीह गांव के पहाड़िया टोला में गुडित गणेश देहरी के अगुवाई में पहाड़िया आदिवासियों ने सप्ताहिक पूजा आरम्भ किया। इस साप्ताहिक पूजा में सभी महिला,पुरुष,बुजुर्ग और बच्चों ने भाग लिया।ग्रामीणों ने सबेरे नहा धोकर गांव में स्थित बोरवागुरु थान पूज्य स्थल में जाकर पूजा किया और समाज मे सुख शांति के लिये प्राथना किया। पूर्व मुखिया दुर्गा देहरी ने कहा कि सामान्यतः हम पहाड़िया आदिवासी में सामूहिक सप्ताहिक पूजा पाठ करने की परंपरा नही है।लेकिन समय की मांग है कि हम सभी सप्ताहिक पूजा पाठ करे।सप्ताहिक पूजा पाठ करने से हम सभी का सभ्यता,संस्कृति और धर्म को बचाने में मदद मिलेगा। मौके में सुरेन्द्र देहरी,सलेन्दर देहरी,शंकर देहरी,भुगेन देहरी, हेमलाल गृह,श्यामलाल गृह,बीरू देह...