मुजफ्फर नगर, मई 1 -- महादेव मंदिर के पीछे बने तालाब के पास गुरुवार की सुबह एक पहाड़ा को कुत्तों ने घेरकर घायल कर दिया। मंदिर समिति के सदस्यों ने पहाड़ा को कुत्तों से बचाकर उपचार किया। मंदिर के सदस्यों के द्वारा वन विभाग कर्मचारियों को फोन कर सूचना दी गई। कुछ देर के पश्चात ही वन विभाग की टीम घायल पहाड़ा को अपने साथ ले गई।मंदिर समिति सदस्य परवीन धीमान, अनिल, अशोक राजपूत, नीरज, सोनू भारद्वाज, राहुल कांबोज, अजय सैनी, सतपाल प्रजापति आदि ने पहाड़ा को बचाया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...