कोडरमा, मई 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा-गया रेलखंड पर सीआईबी धनबाद और रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने टिकट दलालों के खिलाफ पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटर पर संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो लोगों को रेल टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार युवक पहाड़पुर बस्ती के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान कमलेश कुमार साव व रोहित कुमार पासवान के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान उनके पास से 6 हजार 360 रुपये मूल्य के दो अग्रिम रेल टिकट बरामद किए गए। जिनमें एक टिकट कोडरमा से मुंबई (सीएसएमटी) तथा दूसरा टिकट पहाड़पुर से नई दिल्ली का था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...