गया, सितम्बर 16 -- रेलवे बोर्ड जहां स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान के सफल संचालन पर जोर दे रही है, वहीं धनबाद रेल मंडल के गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर स्टेशन की स्थिति बेहद खराब है। स्टेशन परिसर में करीब डेढ़ महीने से सफाई कार्य पूरी तरह बंद है, जिससे प्लेटफार्म, यात्री शेड और फुट ओवर ब्रिज पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। डस्टबिन भी कूड़े से लबालब भरे पड़े हैं और सफाई न होने से दुर्गंध फैल रही है। इससे यात्री और रेलकर्मी काफी परेशान हैं। रेल सूत्रों के अनुसार, यहां सफाई का कार्य प्राइवेट मजदूरों से दैनिक भुगतान पर कराया जाता था, लेकिन लंबे समय से मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण मजदूरों ने काम बंद कर दिया। बताया गया कि राशि आवंटित नहीं होने से भुगतान अटका हुआ है। इस समस्या को लेकर रेल मंत्रालय से लेकर धनबाद डीआरएम तक बार-बार अवगत कराया गय...