बगहा, अगस्त 14 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरदाहां पंचायत के मड़ुआहा सिहुलिया गांव में नाजायज संबंध का विरोध करने पर तीन बच्चों की मां नीलम देवी की हत्या कर शव को बोरे में बांध नहर में फेक दिया गया था। परिजनों की सूचना पर नौतन पुलिस ने पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया नहर से बोरे में भरकर फेंके गए शव को बुधवार की सुबह बरामद किया है। वहीं इस मामले में मृतका के पति बृजेश सहनी, भसुर के पुत्र तथा एक पड़ोसी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि नीलम कुमारी के शव को बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए पति समेत तीन लोगों को थाना लाया गया है। पूछताछ के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मडुआहां सिहुलिया गां...