लखीसराय, मार्च 19 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर पंचायत के पहाड़पुर ऋषि गांव परिसर में मंगलवार को लखीसराय के कृषि विभाग भूमि संरक्षण के तहत जल छाजन विकास 2.0 यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार और किरणपुर पंचायत मुखिया शैलेंद्र कुमार की व्यवस्था में आयोजित कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। भूमि संरक्षण उप निदेशक गुंजन कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, बीएओ अजीत कुमार, सहायक निदेशक उद्यान राजीव कुमार, कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार, मुखिया और अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। ताजपुर मुखिया अजय मंडल के अलावा विभागीय सहायक अभियंता कनीय अभियंता, जल छाजन से जुड़े कर्मी, पंसस कबादपुर अवध किशोर एवं अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के आरंभ में सभी ...