बांका, अप्रैल 28 -- चांदन(बांका)। निज प्रतिनिधि बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पिड़रा पहाड़ पर विराजमान पहाड़नाथ शिव मंदिर आज आस्था, श्रद्धा और विश्वास का जीवंत प्रतीक बन चुका है। यह मंदिर न केवल स्थानीय ग्रामीणों के लिए, बल्कि जिले भर के श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है। वर्षों से यह स्थल जनमानस की आस्था का केंद्र बना हुआ है, परंतु विडंबना यह है कि यह मंदिर आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उपेक्षा का शिकार है। प्रशासनिक उदासीनता और पर्याप्त योजना के अभाव ने इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने से रोक रखा है। पहाड़नाथ शिव मंदिर श्रद्धा, संस्कृति और संभावनाओं का संगम है। इसके विकास से न केवल श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र को एक नई पहच...