किशनगंज, सितम्बर 23 -- पोठिया। निज संवाददाता पहाड़कट्टा थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता बतौर थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने की। आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधिकारी,पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बैठक की शुरुआत करते हुए उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा की दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन हम सभी को हर हाल में पालन करना है। थाना अध्यक्ष ने कहा की पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के पूजा पंडालों में भीड़ पर नियंत्रण हेतु पूजा कमिटी के अध्यक्ष सचिव तथा वालेंटियर को कई अहम दिशा निर्देश दिए। साथ ही दंडाधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। संवेदनशील इल...