बुलंदशहर, फरवरी 24 -- एक सप्ताह पूर्व पहासू में पशु व्यापारी से हुई 15 लाख रुपये की लूट में वांछित चल रहा बदमाश बीती रात इलाका पुलिस तथा स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, लूटी नकदी तथा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रविवार रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने अहमदगढ़ रोड पर भैयापुर गांव की तरफ संधिग्ध बाइक सवार को आते देखा। बाइक सवार को रुकने को कहा तो वह तेजी से गांव सारंगपुर की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक फिसलने से बदमाश गिर गया। पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की, अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े बदमाश की पहचान मौ. मोअज्जम पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला शेखु...