बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- खुर्जा। नगर से पहासू जाने वाले रूट पर तीन और नई रोडवेज बस का संचालन होगा। इसके लिए परिवहन निगम की ओर से योजना तैयार की गई जो जल्द लागू कर दिया जाएगा। अभी केवल एक बस का आना-जाना रहता है। खुर्जा रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि पहासू रूट पर अभी केवल सुबह सात बजे एक बस रवाना होती है। इस रूट पर दैनिक यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है। इसी कारण दिन भर डग्गामार बस व निजी वाहनों से यात्री सफर करते हैं। इस रूट पर सर्वे कराया गया, जिसमें बसों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया है। सुबह के वक्त एक-एक घंटा के समय अंतराल में बसों का संचालन होगा। बस खुर्जा रोडवेज डिपो से चलकर पहास अड्डा से एनएच-34 होते हुए अगौरा, शहबाजपुर दौलत, साबितगढ़ गांव होते हुए पहासू पहुंचेगी। इसी रूट पर वापस होकर आएगी।...