बुलंदशहर, फरवरी 4 -- पहासू थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक फरार हो गए। शवों की तलाशी में मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों मृतकों की शिनाख्त कर ली गई । पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पहला हादसा पहासू अहमदगढ़ मार्ग पर देर शाम गांव सारंगपुर के निकट हुआ। गांव नगला ताल निवासी अनिल सोनवार देर शाम बाइक से अपने गांव रहा था, सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल सुनील को पहासू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरा हादसा पहासू-छतारी मार्ग पर हुआ, जिसमें तेज गति से जा रहे वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गया। बाइक और वाहन की टक्कर इतनी जोरदार...