बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। पहासू कस्बे में बीएलओ की लापरवाही से वोटर लिस्ट में मुस्लिम घरों में काफी संख्या में हिंदुओं के वोट दर्ज होने का मामला उजागर हुआ है। पहासू नगर पंचायत के बूथ संख्या 307 में मकान संख्या 125 में कई हिन्दुओ के वोट दर्ज हैं। इसी प्रकार बाल्मीकि बस्ती की वोटर लिस्ट में भी इसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई है। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सगीर अहमद की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने प्रभावित लोगों से बात कर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के बारे में एसडीएम शिकारपुर अरुण कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...