बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- पहासू के मोहल्ला पठान टोला में बच्चों के विवाद के बाद दबंगों ने घर मे घुसकर उत्पात मचाया ,महिलाओं को लात घूसों से पीटा तथा तथा घर पर पथराव कर भी किया। घटना में 4 महिलाएं घायल हो गई है। दबंगों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर बाकी तीन की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व मोहल्ले के छोटे बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,एक पक्ष के बच्चों की शिकायत पर भड़के परिजनों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया। घर मे घुस कर मर्दों की गैरमौजूदगी में महिलाओं की लात घूंसों से पिटाई की तथा घर पर पथराव भी किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस न...