बुलंदशहर, जुलाई 14 -- पहासू। भाजपा की पहासू मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वगत समारोह पहासू के ब्लाक सभागार में हुआ। इस मौके पर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वगत किया गया। भाजपा पहासू मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं में बड़ा पदाधिकारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता में घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों तथा डबल इंजन की सरकार की नीतियों के बारे में बताने की आवश्यकता पर जोर दिया इस अवसर पर ध्रुव शर्मा,संकेत राघव,सचिन शर्मा अवनीश शर्मा,तरुण शर्मा सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज गर्ग ने किया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...