बुलंदशहर, जुलाई 10 -- पहासू पुलिस और स्वाट टीम ने दो महिलाओं समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों द्वारा बुलंदशहर, कासगंज, अलीगढ़ आदि स्थानों पर डेरा डालने के बाद रेकी कर घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हजारों की नगदी, जेवरात, घटना में प्रयुक्त कार, बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं। चारों आरोपियों का पूछताछ कर चालान कर दिया है। बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पहासू पुलिस और स्वाट टीम ने एक सूचना के आधार पर आज सुबह अटैरना रजवाहे पर आम के बाग से दो महिलाओं समेत चार शातिर चोरों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज और दीपा निवासी गांव बजेडा थाना गुलावठी, अंकित एवं उसकी मां...