बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- पहासू क्षेत्र के गांव त्यौरी के कई ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर थाना पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने थाना पुलिस पर हत्या के मामले को खुदकुशी दर्शाते हुए आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। एसएसपी ने सीओ शिकारपुर को मामले की जांच सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गुरुवार दोपहर को पुलिस कार्यालय पर पहासू के गांव त्यौरी से कई ग्रामीण पहुंचे और थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में ग्रामीणों ने एसएसपी को मिलकर बताया कि 12 सितंबर की रात रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते चार लोगों ने ग्रामीण गिरीश की गला दबाकर हत्या कर शव को उसके मकान के दरवाजे पर फेंक दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया था। 13 सितंबर को मृतक की पत्नी रजनी ने थाना पहासू पहुंचकर चार आरोपियों के...