बुलंदशहर, जून 18 -- पहासू क्षेत्र के गांव फतेहाबाद निवासी आदित्य ने प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव फतेहाबाद निवासी अध्यापक अवनेश कुमार शर्मा के पुत्र आदित्य ने नीट परीक्षा में 2606 रैंक प्राप्त कर माता पिता का बेटे का डॉक्टर बनने के सपने को साकार किया। आदित्य इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को देते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर तथा 16 घन्टे सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम हासिल किया है। इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...