हरदोई, अगस्त 27 -- कछौना। ग्राम पहावां हथौड़ा निवासी दो सगे भाइयों समेत तीन घरों को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया है। बन्द घरों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पहावां निवासी रातीपल ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने परिजनों समेत फरीदाबाद गया था। सगा भाई हरीराम भी परिवार संग नोएडा में काम करता है। मंगलवार की रात चोरों ने गांव में बन्द मकानों के दरवाजों का ताला तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी पर रातीपल अपने परिजनों संग फरीदाबाद से गांव आये। बुधवार को रातीपल और हरीराम की पत्नी बिट्टा देवी ने तहरीर देते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। इसी तरह पहावां के भन्नू ने भी मंगलवार की रात बन्द मकान का ताला तोड़कर चो...