घाटशिला, मई 13 -- डुमरिया, संवाददाता। प्रखंड के अंतर्गत धोलाबेड़ा पंचायत के अंतर्गत रविवार को सापारोम बुरू सेंदरा के उपरांत रात्रि को सिंगराई नृत्य एवं सोमवार की सुबह कारहा धमसा बाजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें दलों को पुरस्कृत विधायक के हाथों वितरण किया गया। सापारोम बुरू कमिटि के द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार दिन को पांच मौजा के ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में सापारोम बुरू का सेंदरा का आयोजित किए गया था। इस दौरान समाज के कई ग्रामों के शिकारियों वीरों ने अपनी भागीदारी दी थी। रात्रि को विश्राम आखाड़ा कोलाबाड़ीया फुटबॉल मैदान में एकत्रित हुए ओर रात भर सिंगराई नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिए। इस दौरान सेंदरा वीरों ने केन्द्री बजायें साथ ही साथ नृत्य,गाना एवं ऐतिहासिक कहानी सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसम...