रुद्रप्रयाग, जून 23 -- केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया के समीप मलबा आने से रविवार को भी हाईवे चार घंटे से अधिक समय बंद रहा। जबकि इसके बाद जेसीबी से मलबा हटाने के बाद साढ़े बारह बजे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। वहीं लिंचौली में भी मलबा आया जहां एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के जवानों की मौजूदगी में यात्रियों ने आवाजाही की।मुनकटिया के पास पहाड़ी पर हुआ था लैंड स्लाइड बारिश के चलते रविवार सुबह मुनकटिया के पास पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया। पहाड़ी से लगातार बोल्डर आने से मलबा हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह भले ही कुछ यात्री वैकल्पिक मार्ग से केदारनाथ रवाना हुए किंतु 8 बजे पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण मार्ग पर आवाजाही बंद रही। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच सुबह शटल सेवाएं बाधित रही। कई यात्री मुनकटिया के वैकल्...