कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा। जिले के मेघातरी पंचायत के ताराघाटी गांव की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। कहा जा सकता है कि अगर जिले में जलापूर्ति व्यवस्था की बदहाली देखनी है तो ताराघाटी में स्थित गांवों में चले जाएं। विभाग के सारे दावों की सच्चाई का पता सिर पर पानी ढोती बच्चियों और महिलाओं को देखकर चल जाएगा। मालूम हो कि रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के किनारे बसा यह गांव आजादी के इतने वर्षों बाद भी स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां के ग्रामीणों को आज भी पहाड़ से गिरते पानी पर ही अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। पानी नहीं मिलने से यहां के लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है। घाटी के बीच में पहाड़ से गिरते हुए पानी लेने पहुंची ममता, गुड़िया, मीनाक्षी ने बताया कि यह उनका रोज का काम है। वो भी सुबह से लेकर शाम...