उत्तरकाशी, अगस्त 7 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में मंगलवार को आई विनाशकारी बाढ़ ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। यह सिर्फ बारिश का बादल फटने तक सीमित नहीं था, बल्कि एक ऐसी भयावह घटना थी, जिसने पलक झपकते ही गांव को तबाही के मुहाने पर ला खड़ा किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहाड़ों में ऊंचाई पर हुए विशाल हिमनदीय तलछटी भूस्खलन ने इस आपदा को जन्म दिया।लाखों स्विमिंग पूल जितना मलबा, सेकेंडों में तबाही एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सैटेलाइट डेटा और जमीन के विश्लेषण से पता चलता है कि करीब 36 करोड़ क्यूबिक मीटर मलबा एक साथ गांव पर टूट पड़ा। इसे समझने के लिए कल्पना करें कि लगभग 1.4 लाख ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल जितना कीचड़, चट्टानें और हिमनदीय मलबा तेज रफ्तार से धाराली की ओर बढ़ा। इस प्रलयंकारी लहर ने गांव को कोई मौका नहीं दिया। खीर ...