मिर्जापुर, जुलाई 30 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे ट्रैकटर कंप्रेसर से पहाड़ी में होल करके आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कंप्रेसर लेकर खेत में पलट गया l दिलदाहला देने वाले हादसे चालक सहित उसके सहयोगी की ट्रैक्टर कंप्रेसर के निचे दबने से मौत हो गई । जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण ट्रैक्टर कंप्रेसर हटाकर दोनों को किसी तरह बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले गए l जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक पहाड़ में रात भर ट्रैक्टर कंप्रेसर से होल करके सुबह वापस लौट रहे था l कंचनपुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चकरोड के किनारे खेत में जा पलटा l जिसमें चालक 45 वर्षीय राम लखन पुत्र पसरात निवासी भलोई थाना नेवारपुर दुद्धी व उसका स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.