हजारीबाग, जुलाई 15 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर पर दक्षिण दिशा में पहाड़ी के निकट धोबारी गांव के लश्करी टोला अवस्थित है। पानी और सिंचाई सुविधा नहीं होने के कारण खेत सूखे रहते थे। इस वर्ष सामाजिक संस्था मानव विकास के सचिव बीरबल प्रसाद के प्रेरणा और सहयोग से ग्रामीणों ने पहाड़ से उतरने वाले पानी को खेतों तक पहुंचाया। ग्रामीणों ने छोटा नहर बनाकर सभी खेतों तक पानी पहुंचाया गया। संस्था के सचिव ने बताया कि बरसात में पहाड़ का पानी जैसे तैसे इधर उधर बेकार बह जाता था। मानव विकास के टीम ने सर्वे किया। गांव के किसान एवं महिला मंडल के साथ बैठक कर पानी को डायवर्ट कर गांव के खेतों तक पहुंचाने के लिए प्लान बनाया। मानव विकास और ग्रामीणों गांव के सहयोग से नाला बनाकर पानी को खेतों में पहुंचाया गया। बताया कि हल्की बारिश के बाद गां...