हरिद्वार, नवम्बर 5 -- भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा के सदन में पहाड़ और मैदान का मुद्दा उठने के बाद बुधवार को कहा कि यह सरासर गलत है। इस तरह की बात सदन में नहीं होनी चाहिए। सदन में विकास की बात होनी चाहिए। उन्होंने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि हम सब उत्तराखंडी हैं। यह भी कहा कि जिस सदस्य ने सदन में यह बात कही है उन्होंने बाद में मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष भी रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस सदस्य से यह सवाल उठाया है, उनकी विधानसभा में 40 फीसदी मैदान के ही वोटर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 25 सालों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए। यहां सड़क मार्ग, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रेल मार्ग को बेहतर बनाया गया। कहा कि पहाड़ों तक रेल जाना एक सपना लगता था लेकिन आज वो सपना भी साकार होने वाला है। जल्द ही ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल सेव...