रुडकी, फरवरी 24 -- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद शुरू हुए पहाड़ मैदान के नाम पर हो रही राजनीति में लगाम लगाने की मांग उत्तराखंड किसान मोर्चा ने की है। उन्होंने इस संबंध में सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में किसान नेताओं ने कहा है कि उत्तराखण्ड किसान मोर्चा इसकी घोर निन्दा करता है। पहाड़-मैदान के नाम पर मंन्त्री को टारगेट किया जा रहा है यह भी बन्द होना चाहिए। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि प्रदेश सबका है और सभी यहां परिवार की तरह रहते आए हैं। इस तरह से प्रदेश का माहौल खराब करना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से प्रदेश में गलत भावना उत्पन होगी जो प्रदेश के लिए ठीक नहीं होगी। ज्ञापन देने वालों में चौधरी राजपाल सिंह, चौधर...