रुद्रप्रयाग, जुलाई 17 -- कांवड़ यात्रा के नाम पर कुछ लोग तथाकथित भक्त बनकर शांत वादियों में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं। आस्था के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। मारपीट और अभद्रता कर गढ़वाल के माहौल को खराब किया जा रहा है। सड़क पर माता-बहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है। गुरुवार में प्रेस वार्ता में यह बात विश्व अखाड़ा परिषद के गो रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर के महापर्व सावन मास का उत्सव कुछ अराजक लोग अशांति में बदल रहे हैं। जहां इस यात्रा से प्रेम, सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया जाना था, वहीं इस यात्रा में कुछ तथाकथित कांवड़ियों के भेष में आकर यात्रा को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में अशांति का माहौल बन गया है। सड़क में चलना माताओं और बहनों का मुश...