गोड्डा, जून 25 -- ललमटिया प्रतिनिधि। ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वायरलेस पहाड़ के जंगल मे वृक्ष से लटकता हुआ 22 वर्षीय विवाहिता प्रवती हेंब्रम का शव ललमटिया थाना पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान गोरखपुर ग्राम निवासी प्रकाश मुर्मू की पत्नी प्रवती हेंब्रम के रूप में की गई। घटना को लेकर ललमटिया थाना क्षेत्र के गोरखपुर ग्राम निवासी प्रकाश मुर्मू ने ललमटिया थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि लगभग दो वर्ष पूर्व प्रकाश मुर्मू व प्रवती हेंब्रम की शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी अच्छे तरह से घर में रह रहे थे किसी भी तरह का आपस में कोई तनाव विवाद नहीं था। अचानक 19 जून को शाम 4 बजे संघ्या बगैर किसी को बताए घर से निकली हुई थी कुछ देर बाद घर वापस नहीं लौटने पर परिजन द्वारा खोजबीन करने लगे काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला। 23 जून को शाम वायरलेस पह...