देहरादून, अगस्त 4 -- उत्तराखंड में बारिश के बीच बंद रास्तों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दूरस्थ इलाकों में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। कुछ गांवों में तो इस समय एक गैस सिलेंडर के लिए दो हजार रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। चीनी, नमक समेत खाद्यान्न भी बंद सड़कों की इन गांवों में महंगा पड़ रहा है। ऐसी दिक्कतें सीमांत जनपद चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के दूर दराज के इलाकों में हो रही है, जहां सड़कें लगातार बंद चल रही हैं। चमोली जिले की दूरस्थ निजमूला घाटी के पाणा, गौणा, ईरानी की सड़क 43 दिन से बंद है। यहां गैस सिलेंडर, खाद्यान्न समेत जरूरी सामान की सप्लाई घोड़े-खच्चरों से की जा रही है। ईरानी के पूर्व ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी बताते हैं कि पगना गांव तक पहले ही भाड़ा लगाकर गैस सिलेंडर 1200 रुपये का पड़ता था, लेकिन अब सड़क टूटने की वजह स...