सासाराम, जुलाई 2 -- नौहट्टा। क्षेत्र मे मंगलवार की दोपहर बाद पहाड़ पर मुसलाधार बारिश हुई। जिसके कारण सावन स्रोत, भुखी खोह, महादेव खोह, गोरेया आदि पहाड़ी नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है। मंगलवार की देर शाम से काफी मात्रा मे पानी बहने लगा। जलप्रपातों के पानी से रामसागर, मानसरोवर, सोनबरसा, गड़कट्टी आदि सारे आहर मे पानी भरकर खेतो मे पानी बहने लगा। सनहा, महादेव खोह का आधा पानी बोहा के रास्ते सोन में तथा आधा खेतों मे पसर गया। सावन स्रोत, भुखी खोह का पानी बौलिया, मझिगांवा के आहर को भरते हुए उचैला, रोहतास, गोविंदपुर की ओर चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...