गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के वार्ड नंबर 13 में स्थित हरियाणा टूरिज्म निगम की लगभग साढ़े नौ एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनी पहाड़ और पीर कॉलोनी के निवासियों ने नया ठिकाना तलाशना शुरू कर दिया है। इन कॉलोनियों में बने पक्के मकानों को ढहाए जाने की तलवार लटकी हुई है, जिसके डर से स्थानीय परिवार अपना सामान समेटकर अन्य स्थानों की तलाश में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार, हरियाणा टूरिज्म निगम की जमीन से पलायन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कई परिवारों ने शहर के अन्य वार्डों और कॉलोनियों में जमीन खरीदकर या किराए पर नया ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है। लोगों ने अपना सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित ले जा रहे हैं। कई परिवार अपने मकानों का सामान सुरक्षित करने की चाह में जल्द ही तोड़ने की शुरुआत भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है ...