गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित पहाड़ और पीर कॉलोनी के निवासियों ने अपने आशियाने बचाने के लिए एक बार फिर कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। हरियाणा टूरिज्म निगम की साढ़े नौ एकड़ जमीन पर आबाद इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग मकानों को ढहाने के खतरे को हमेशा के लिए खत्म करने की कवायद में जुट गए हैं। स्थानीय निवासियों ने सोमवार को अदालत में याचिका दायर करने की लगभग पूरी तैयारी कर ली है। पहाड़ और पीर कॉलोनी में करीब 250 घरों में 1 हजार लोग रहते हैं। निवासी मनजीत ने बताया कि मकानों को तोड़े जाने की लटकी तलवार ने इन लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। इस बार कॉलोनी के निवासी अपनी याचिका में हरियाणा टूरिज्म निगम और वन विभाग दोनों को पार्टी बनाएंगे। निवासी कर्मबीर का कहना है कि वह अदालत से ...