रांची, अप्रैल 29 -- झारखंड के रांची में नामकुम थाने की पुलिस ने युवती से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जगदीश स्वांसी, विष्णु मुंडा और दीपक मुंडा के तौर पर हुई है। तीनों आरोपी नामकुम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना नामकुम थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई थी, लेकिन पीड़िता के पिता ने 27 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई। रांची के पुलिस सुपरिटेंडेंट (ग्रामीण) सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया, "शिकायत के आधार पर एक टीम गठित की गई और अपराध में शामिल सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।"सोशल मीडिया के जरिए होती थी बात मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी विष्णु मुंडा और युवती के बीच दोस्ती थी। सरस्वती पूजा के दौरान दोनों ए...