सिमडेगा, मई 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शंख नदी छठ घाट मार्ग में सड़क के किनारे पैाधरोपण करने का आग्रह किया गया है। सोमवार को शंख नदी छठ पूजा सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य प्रदीप केसरी ने डीएफओ शशांक शेखर सिंह को ज्ञापन देकर पहाड़ टोली से लेकर शंख नदी छठ घाट तक सड़क किनारे पौधे लगाने का आग्रह किया। पौधारोपण के साथ पौधे की रक्षा के लिए गेबियन लगाने का भी आग्रह किया। विदित है कि पर्यटन मद से छठ घाट के सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...