देहरादून, अक्टूबर 12 -- ऋषिकेश। त्यौहारी सीजन में पर्वतीय रूट की बसों का घाटा हो गया है, जिसके चलते नौकरी और व्यापार के लिए मैदानी क्षेत्रों में पहुंचे पहाड़ के लोगों को ऋषिकेश में बसे नहीं मिल पा रही हैं। दून मार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर बसों के इंतजार में पहाड़ के यात्री सुबह से लेकर अभी तक खड़े हैं, जो बस पहुंच भी रही है, उसमें भी सीट को लेकर मारामारी की स्थिति बन रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...