रिषिकेष, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन पर्व निपटने के बाद रविवार को ऋषिकेश में पर्वतीय रूटों की बसों का टोटा रहा। सुबह से लेकर दोपहर तक दूनमार्ग स्थित इंद्रमणि बड़ोनी चौक पर गढ़वाल जाने वाले यात्री परेशान होते दिखे। उन्हें पर्याप्त बसें आवागमन के लिए नहीं मिली, जो बस पहुंची भी, उसमें सीट को लेकर यात्रियों में मारामारी की स्थिति नजर आई। रविवार को सुबह से ही इंद्रमणि बड़ोनी चौक पर यात्रियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इनमें ज्यादातर यात्री टिहरी और बदरीनाथ रूट पर विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए पहुंचे थे। घंटेभर तक इंतजार करने के बाद एक बस पहुंची, जिसमें सवार होने के लिए यात्रियों में आपाधापी देखी गई। सीट के लिए यात्रियों में मारामारी भी होती नजर आई। बसों की कमी के साथ-साथ कभी धूप, तो कभी बारिश ने भी यात्रियों को काफी परेशान किया। खुले चौक पर सुबह ...