रुद्रप्रयाग, जुलाई 22 -- पहाड़ में सरकार युवाओं को प्रोत्साहन दे तो यहां रोजगार के कई साधन पैदा हो सकते हैं। ऐसे ही 26 वर्षीय गनन बिष्ट हैं, जिन्होंने पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में जनपद में साहसिक पर्यटन के नए द्वार खोले हैं। इस युवा ने कार्तिक स्वामी मंदिर से 2 किमी नीचे उसनतोली से पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल किया है। जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के जगोठ गांव के रहने वाले गगन बिष्ट एनआईएम उत्तरकारीश से प्रशिक्षित है जबकि पैराग्लाइडिंग का अच्छा अनुभव रखते हैं। उन्होंने कार्तिक स्वामी में इस ट्रायल से यहां साहसिक पर्यटन की नई उम्मीदें जगा दी हैं। गगन ने पैराग्लाइडिंग से 18 मिनट का रोमांचक सफर में 3 किमी की दूरी तय की। उनकी सफल ट्रायल से जगोठ के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में युवा उत्साहित है। उन्हें उम्मीद है कि यदि सरकार, प्रशासन और पर्यटन विभ...