अल्मोड़ा, जनवरी 11 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। कटारमल स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में रविवार को सूर्य पर्व मेला आयोजित हुआ। मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच भगवान सूर्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के मेले हमारी संस्कृति और विरासत के प्रतीक हैं। पौष माह के अंतिम रविवार पर प्रतिवर्ष कटारमल सूर्य मंदिर में मेले का आयोजन होता है। रविवार को लगे मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर के बाहर दिन भर भक्तों की लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से आशीर्वाद मांगा। सूर्य पर्व मेले पर यज्ञ, हवन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी हुए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने भी मेले में शिरकत की। मंदिर में पहुंचकर पूजन और हवन किया। कहा कि सड़...