हल्द्वानी, मई 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से एमबीपीजी कॉलेज सभागार में आयोजित ऑडिशन में अंतिम दिन पंजीकृत सांस्कृतिक दलों का साक्षात्कार हुआ। जिसमें 21 दलों ने हिस्सा लिया। अंतिम दिन मां बाराही लोक संस्कृति दल हल्द्वानी ने पहाड़ के जल, जंगल, जमीन पर लोकगीत और नृत्य पेश कर रिझाया। ऑडिशन के दौरान समिति के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल, नगाड़ा और हुड़का जैसे वाद्य यंत्रों की धुन पर प्रभावशाली लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किए। समूह के लोकगायक और निर्देशक गिरीश सिंह धर्मला के नेतृत्व में प्रस्तुत गीत ने श्रोताओं को गढ़वाल-कुमाऊं की सांस्कृतिक के रंगों से रूबरू कराया। टीम में रुद्राक्ष, रेखा बर्गली, राजेन्द्र, प्रकाश, सूरज, विनोद, दिव्याशी और दीपा सहित अन्य कलाकार शामिल रहे। समिति की अध्यक्ष रेखा बर्गली ने ब...