रिषिकेष, नवम्बर 20 -- शादियों के सीजन में पहाड़ी रूटों पर फिर से बसों का टोटा शुरू हो गया है। ऋषिकेश से गढ़वाल के लिए प्रतिदिन चलने वाली 80 बस सेवाएं भी यात्रियों की बढ़ती भीड़ में कम पड़ती दिख रही हैं, जिसके चलते पिछले तीन-चार दिनों से बस स्टॉपेज इंद्रमणि बडोनी चौक पर सुबह से लेकर दोपहर तक यात्रियों की भीड़ जुटती दिख रही है। गढ़वाल रूट पर विभिन्न जिलों के लिए यातायात और टीजीएमओ को लोकल सेवा संचालित करता है। टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिले में विभिन्न स्थानों पर आवागमन के लिए पर्वतीय लोग इन बसों पर भी निर्भर रहते हैं। इन रूटों पर रोडवेज की बसें न के बराबर हैं। प्रतिदिन संचालित होने वाली निजी परिवहन कंपनियों 80 बसें भी पहाड़ी रूट पर अब यात्रियों के आवागमन के लिए कम पड़ती दिख रही हैं, जिसकी वजह शादी-ब्याह का सीजन है, जिसक...