प्रेम परिहार। बंगापानी, अगस्त 8 -- उत्तराखंड के सड़क विहीन गांव कनार में बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर नहीं मिला तो दो तारों का सहारा लिया गया। तार की मदद से महिला को बरसाती नाला पार कराया गया।सड़क से 18 दूर है कनार गांव पिथौरागढ़ जिले का कनार गांव सड़क से 18 किमी दूर है। यहां 59 वर्षीय महिला कलावती देवी की तीन दिन पहले तबीयत बिगड़ी। ग्राम प्रधान सरिता देवी ने बताया कि महिला के हाथ-पैर में सूजन आ गया। परिजनों ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की, लेकिन नहीं मिल सका। गुरुवार को ग्रामीणों ने 10 किमी पैदल डोली के सहारे महिला को खेतीखान तक पहुंचाया। यहां बरसाती नाले पर पैदल पुल ध्वस्त था। एसडीआरएफ की मदद से दो तारों का रोप बनाया गया। स्ट्रेचर पर महिला को बांधा और फिर रिवर क्रॉसिंग कराई। आगे फिर आठ किमी महिला को स्ट्रेचर पर ...