देहरादून, जुलाई 23 -- उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून पूरे जोरों पर है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भारी बारिश के चलते कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड की भी चेतावनी जारी की गई है । जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट उत्तराखंड में मॉनसून इस समय अपने पूरे शबाब पर है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ने जून के अंत से ही राज्य में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। इस साल सामान्य से 10% अधिक बारिश (1273 मिमी) दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर,...